देहरादून, 20 सितम्बर। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने वीसी के माध्यम से डेंगू निंयत्रण एवं प्रभावी रोकथाम हेतु नगर निगम क्षेत्र हेतु नियुक्त किये गए अधिकारियों से डेंगू नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की।
अपर जिलाधिकारी ने वार्डवार नियुक्त अधिकारियों से वार्डवार डेंगू नियंत्रण कार्यवाही एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सघन अभियान चलायें। उन्होंने निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कार्मिकों द्वारा अपने आंवटित घरों में ऐसे स्थानों जहाँ डेंगू का लार्वा पनप सकता है, उनकी सफाई करवाएं तथा स्थानीय लोगों को जागरूक ताकि वे स्वयं भी अपने घरों एवं आसपास डेंगू के लार्वा को नष्ट कर सकें। जिन संस्थानों एवं घरों में लार्वा पाया जा रहा है उनपर अर्थदण्ड की कार्यवाही करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में भ्रमण कर प्रधानाध्यापकों/प्रबन्धकों के साथ बैठक कर लें। क्षेत्र में जो खली प्लॉट हैं पर फॉगिंग, लार्वा साईडल का छिड़काव करें तथा लार्वा मिलने पर सम्बन्धित स्वामी पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह सहित, शिक्षा, लोनिवि, आदि विभागों के अधिकारी एवं वार्डवार नियुक्त जिला स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।