देहरादून। रानीपोखरी पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान के दृष्टिगत लोगों लोगों को जागरूक किया गया व सड़क सुरक्षा के संबंध में बताया गया।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के आदेश पर तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन थानाध्यक्ष रानी पोखरी द्वारा पुलिस फोर्स के साथ आज थाना क्षेत्र निवासरत जन सामान्य को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया एवं सभी जन सामान्य को यातायात के नियमों का पालन करने दोपहिया वाहन पर हेलमेट के साथ सवारी करना दोनों सवारी द्वारा हेलमेट का प्रयोग करना, चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग तथा काले शीशे का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय वाहन संबंधी संपूर्ण दस्तावेज साथ रखना, यातायात के नियमों का पालन करने के लिये अवगत कराया गया। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। जिसमें लगभग 60 से 70 लोगों को जागरूक किया गया।