ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिर्फ 45 दिनों पहले प्रधानमंत्री शपथ लेने वालीं लिज ट्रस के इस्तीफे को लेकर बीते कई दिनों से खबरे सामने आ रही थीं। ब्रिटेन में आर्थिक नीति को लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ था । जिस वजह से कई नेता पीएम के खिलाफ अपनी नाराजगी भी सामने आई थी ! कल ही ब्रिटेन के रक्षा व विदेश मंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। लिज ट्रस का पार्टी में भारी विरोध हो रहा था।वहीं, अपने इस्तीफे को लेकर लिज ट्रस ने कहा कि वह जिन जिम्मेदारी को लेकर आयी थी, वह उसे पूरा नहीं कर पायी।
जिसके उपरोक्त उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। ट्रस मात्र 45 दिन तक ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह पाई है। ट्रस ने हाल ही में ऋषि सुनक को हराकर पीएम पद संभाला था। लेकिन आर्थिक कटौती पर वह देश की जिम्मेदारी को निभा नहीं पाई। अब लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद इस बात की चर्चा हर तरफ हो रही कि कम समय तक पीएम रहने के बाद भी वो प्रत्येक साल मोटी रकम बतौर अलाउंस ले सकती है। फिलहाल भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने का आसार दिखाई दे रहे हैं।
लिज ट्रस का इस्तीफा भले सुनक के लिए गोल्डन चांस जैसा हो, लेकिन उनके लिए राह इतनी भी आसान नहीं है क्योंकि उनके साथ कंजर्वेटिव पार्टी के कई और चेहरे भी इस रेस में हैं, जिनके बारे में हम आपको बताएंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस में कई चेहरे हैं पहला नाम पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन का ही है दूसरा नाम भारतीय मूल के ऋषि सुनक का है एवं पेनी मोर्डौंट भी रेस में रहेंगी। वह लिज ट्रस के चुने जाने के वक्त पीएम की रेस में तीसरे नंबर पर रही थीं।