टिहरी :- टिहरी पुलिस द्वारा अवैध नशे की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे की तस्करी के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। थानाध्यक्ष कैम्पटी, अमित शर्मा के नेतृत्व में दिनांक- 02.04.2023 को बलवीर सिंह रावत चौकी प्रभारी नैनबाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकोट के पास अफीम डोडा पोस्त की खेती होने की सूचना मिलने पर थाना कैम्पटी पुलिस टीम द्वारा तहसीलदार नैनबाग को सूचित कर मौके पर बुलाया गया तथा राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर 14 नफर अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0-09/2023 धारा- 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया मौके पर तहसीलदार नैनबाग के दिशा निर्देशन में अफीम डोडा पोस्ट की खेती को नष्ट किया गया। अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
वहीं दूसरी ओर ग्राम गैड थाना थत्यूड जनपद टिहरी पुलिस टीम द्वारा तहसीलदार धनोल्टी को सूचित कर मौके पर बुलाया गया तथा राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना थत्यूड पर मु0अ0सं0- 08/2023 धारा- 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया मौके पर तहसीलदार धनोल्टी के दिशा निर्देशन में अफीम डोडा पोस्ट की खेती को नष्ट किया गया। अग्रिम विधिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।