आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो एप पर अपने इंटरस्ट में कृषि को किया अपडेट।
देहरादून। देश के प्रधापमंत्री नरेन्द्र मोदी नमो एप पर स्वयं के रूचि को कृषि कार्य के लिए दिखाया है, जिसका देश के करोड़ों किसानों ने स्वागत किया है, गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले भी किसानों कि हितों में कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं जिसमें से एक है पीएम किसान सम्मान नीधि योजना।
देश में छोटे और सीमांत किसानों को आय संबंधित सहायता देने जाने के संबंध में यह योजना बहुत कल्याणकारी है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आई सहायता सुनिश्चित करते हुए पूरा काय प्रदान करता है। उस उस जिससे उसकी उभरती जरूरतों को तथा विशेष रूप से फसल चक्र के पश्चात संभावित आय प्राप्त होने वाली आय की पूर्ति करता है ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों को हाउ कारों के चुंगल में पढ़ने से भी बचा लेती है और खेती के क्रियाकलापों में उनकी निरंतरता सूचित करेगी। यह योजना उन्हें अपनी कृषि पद्धतियों के आधुनिकरण के लिए सक्षम बनाएगी और उनके लिए सम्मानजनक जीवन यापन करने का मार्ग प्रशस्त करती है।