देहरादून। आज संस्कृत भारती देहरादून के द्वारा चलाए जा रहे संस्कृत सप्ताह के दूसरे दिन संपर्क अभियान किया गया, जिसमें घर-घर जाकर संस्कृतभाषा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और संस्कृतं वदतु नामक पुस्तक का वितरण भी किया गया। लोग व्यावहारिक रूप से उन शब्दों का प्रयोग कर सके और उनका संस्कृत के प्रति रूचि बढे। आगामी दिनों में वह संस्कृत संभाषण के शिविरों में प्रवेश लेने के इच्छुक रहेंगे। संस्कृत भारती देहरादून के जिलामंत्री डॉ प्रदीप सेमवाल एवं महानगर संपर्क प्रमुख विकास भट्ट से जानकारी प्राप्त हुई कि इस संपर्क का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों में संस्कृतभाषा के प्रति रूचि पैदा हो और अपनी संस्कृति के प्रति निष्ठावान रहे। संस्कृत और संस्कृति के बिना भारतीयता का महत्व सम्भव नहीं होगा। इस अवसर पर संस्कृत भारती के महानगर मंत्री माधव पौडेल, विभाग संयोजक नागेन्द्र व्यास, महानगर शिक्षण प्रमुख राजेश शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता व अजय कर्णवाल, नीलम गौड़, वन्दना रस्तोगी आदि सामाजिक लोग उपस्थित थे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024