देहरादून। श्री पंचायती मंन्दिर समिति (द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देवी देवताओं का प्रातःकाल से श्रृंगार एंव श्री कृष्ण भगवान का झूला लगाया गया। आज प्रातकाल सभी देवी देवताओं का श्रृगांर, वस्त्र, आभूषणों से सुस्जित कर पूजा पाठ कर झूला मन्दिर लगाया गया। इस अवसर पर भजन नाईट का कार्यक्रम आज रात्रि आयोजित किया जायेगा।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव रात 12ः00 बजे महाआरती एवं पूजा पाठ मंन्दिर के पुजारी पंड़ित शशी वल्लभ शास्त्री ने किया तत्पश्चात् भक्तो को प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर मन्दिर के प्रधान राजकुमार, मंत्री सुरेन्द्र कुमार, दलीप कुमार, मुकेश कुमार, राजेश अग्रवाल, सोनवीर, मोहन सिंह नेगी, गुलशन कुमार अरोड़ा, श्रद्धालु एवं मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 11 सितम्बर 2023 को भगवान कृष्ण की छठी पर भंण्डारा का आयोजन मन्दिर प्रंगाण में दोपहर 12ः00 बजे किया जाएगा। यह जानकारी मंन्दिर के उपमंत्री दलीप कुमार द्वारा प्राप्त हुई।