अल्मोड़ा, 11 अगस्त 2025 – त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में नवनियुक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा गैड़ा ने बीजेपी समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी आशा नेगी को समर्थन देने का ऐलान किया। पहले ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी रह चुकीं पूजा गैड़ा से आशा नेगी ने बातचीत में कहा कि उन्हें पूर्ण समर्थन प्राप्त है और ब्लॉक के सर्वांगीण विकास के लिए साथ दें।

संगठन स्तर पर भी इस विषय पर चर्चा हुई, जिसके बाद पूजा गैड़ा ने स्पष्ट कहा – “मेरे लिए संगठन का फैसला ही सिरोधार्य है।” आशा नेगी ने इस समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए ब्लॉक के हर वर्ग के हित में काम करेंगी।