Operation of Uttarakhand Police in Telangana, criminals caught wearing a burqa and wearing a burqa
देहरादून:उत्तराखंड STF ने 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद पाँच हज़ार किमी की यात्रा पूरी कर तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पचास हजार का ईनामी अपराधी वसीम को गिरफ़्तार कर लिया है। एसटीएफ टीम से हाथापाई और मिर्ची पाउडर डाल कर फरार होने की कोशिश कर रहा था। भाषा की दिक्कत, कानूनी प्रक्रिया की जटिलता और टारगेट लगातार जगह बदलने के बावजूद STF की टीम ने SSP अजय सिंह के सफल नेतृत्व में कामयाबी हासिल की है।
एसटीएफ उत्तराखंड टीम से हाथापाई और मिर्च पाउडर डाल कर तेलंगाना में घटना करने वाले अपराधियों को एसटीएफ टीम ने सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। SSP अजय सिंह ने बताया कि मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी,वर्ष 2019 से मर्डर में पचास हज़ार का ईनामी बदमाश विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
वसीम पर 36 से ज़्यादा मुक़दमें हैं और शामली पुलिस ने इसपर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। गिरफ़्तार अभियुक्त 20 दिसम्बर 2019 को थाना गंगनहर हरिद्वार में रुड़की कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या करने के बाद फ़रार चल रहा था। STF लगातार इसकी धरपकड़ में जुटी हुई थी। बीते 21 दिसंबर 2021 को पुलिस स्टेशन राजेंद्र नगर,जनपद साइबराबाद, तेलंगाना में पकड़ने गई तो दबिश के दौरान वसीम को रूबी व सलमान ने फ़रार करवा दिया। आज एसटीएफ़ ने इस दोनों को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।