लोहाघाट। थाना पुलिस लोहाघाट ने 100 ग्राम अवैध कीड़ाजड़ी यारसागंबो के साथ एक युवक को कर्णकरायत क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मौके पर वन विभाग की टीम आने के आद आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
एसओ मनीष खत्री ने बताया कि वन्य जीवों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान तहत सोमवार शाम को मुखबिर की सूचना पर कैलाश सिंह देव निवासी झलान देव, पोस्ट कर्णकरायत, लोहाघाट के कब्जे से 100 ग्राम नाजायज कीड़ा जड़ी यारसागंबू बरामद की। पुलिस ने कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर आरोपी को सुपुर्द किया। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ खत्री के साथ एसआई हरीश प्रसाद, सुनील कुमार, जीवन पांडेय, महेश कुमार, रेंजर दीप चन्द्र जोशी, वन दरोगा रमेश जोशी रहे। ::::फोटो। 14एलजीटी1पीपरिचय। लोहाघाट पुलिस और वन विभाग की टीम ने अवैध रुप से कीड़ाजड़ी रखने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।