देहरादून 15 जुलाई, प्रदेश के कृषि मंत्री मंत्री गणेश जोशी के कैम्प कार्यालय में क्यारी संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें पौंध भेंट कर हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्यारी नर्सरी द्वारा पर्यावरण के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नर्सरी के सदस्यों को आगामी भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दी और पर्यावरण संरक्षण के लिये काम जारी रखने को कहा।
इस दौरान क्यारी संस्था से डिम्पल सिंह, रिशु कुमार और दीप प्रकाश पंत मौजूद रहे।