केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (NITIN GADKARI) ने महाराष्ट्र के धुले में 1,791.46 करोड़ रुपये की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं धुले और नंदुरबार (NANDUBAR) जिलों के आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी।
गडकरी ने आगे बताया कि ये सड़क परियोजनाएं धुले जिले में कृषि उत्पादों के परिवहन को सुचारू करने में उपयोगी होंगी, जो काली मिर्च के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि भारतमाला योजना के तहत नियोजित ये परियोजनाएं धुले-नंदूरबार जिलों को आधुनिक व उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें प्रदान करेंगी और गुजरात, कर्नाटक व अन्य राज्यों के साथ महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत करेंगी। श्री गडकरी ने कहा कि इससे धुले और चालीसगांव में यातायात संबंधित भीड़ को कम करने में सहायता मिलेगी।
मंत्री ने बताया कि इन सड़क परियोजनाओं से नागरिकों के लिए पीतलखोरा की गुफाएं व गौताला अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध अजंता की गुफाएं और दौलताबाद किले के साथ-साथ चालीसगांव रेलवे स्टेशन जैसे पर्यटक स्थलों तक पहुंचना सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इनसे धुले के साथ-साथ औरंगाबाद जिलों के धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान होगा। श्री गडकरी ने कहा कि शेवाली-नंदुरबार सड़क परियोजना क्षेत्र के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए उपयोगी होगी।