“ब्लड डोनेशन की शपथ” 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी।”डी. बी. एस. (पी. जी.) कॉलेज एन. सी. सी. कैडेट्स (ए. एन. हो.) कैप्टन डॉक्टर महिमा श्रीवास्तव ने 1 जून 2023 को ब्लड डोनेशन की शपथ अपने एनसीसी कैडेट्स से दिलवाई जिसके अंतर्गत उन्हें ब्लड डोनेशन के कुछ फायदे बताए गए जैसे रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वजन कंट्रोल में रहता है कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम रहता है।
एक फेमस कोट्स यह है कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
इसके साथ साथ उन्होंने वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न कराई “प्लास्टिक फ्री इंडिया” पर जिसके अंतर्गत यह बताया गया की भारत प्लास्टिक फ्री है या नहीं है और इस पर वाद विवाद किया गया जिसमें यह बताया गया कि भारत में अभी कितना प्लास्टिक है और कितना प्लास्टिक रीसाइकिल हुआ है और हम कैसे प्लास्टिक को कम यूज करें और प्लास्टिक का अल्टरनेटर फाइंड करें जिससे हम भारत को प्लास्टिक फ्री बना सकें।