लालकुआं। नगरवासियों की परेशानी का सबब बने आवारा कुत्तों के बधियाकरण का नगर पंचायत लालकुआं ने अभियान चलाते हुए पहले दिन 19 आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें राजपुरा रेस्क्यू सेंटर भेजा। लंबे समय से क्षेत्र में लोगों की परेशानी का सबब बने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पंचायत ने मंगलवार को अभियान चलाया, नगर निगम हल्द्वानी के सहयोग से चलाए गए उक्त अभियान के पहले दिन आज कर्मचारियों ने नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक, गांधीनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, आजाद नगर, मैन मार्केट आदि सहित कई मौहल्लों से आवारा कुत्तों को पकड़ कर उन्हें राजपुरा स्थित रेस्क्यू सेंटर को भेजा।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों के आतंक से क्षेत्रवासी परेशान थे इसलिए नगर पंचायत ने कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा। इधर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि पकड़े गए कुत्तों की हल्द्वानी राजपुरा स्थित एबीसी सेंटर में बधियाकरण कराया जाएगा, और 3 दिन के पश्चात वापस उनको उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा जहां से उन्हें पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नगर क्षेत्र में अभियान लिपिक सोनू भारती के नेतृत्व में चलाया गया।