देहरादून। महानिदेशालय एनसीसी दिल्ली के तत्वाधान में पर्वतारोहण अभियान माउंट थेलू का आयोजन उत्तरकाशी उत्तराखंड में किया गया। इस अभियान में सेना के अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी, गैर-कमीशन अधिकारी, एनसीसी बालिका प्रशिक्षु और एनसीसी लड़के और लड़कियां कैडेटों ने भाग लिया।
एनसीसी निदेशालय, उत्तराखंड के 05 बहादुर कैडेट, कैडेट राहुल नेगी, यूओ मयंक काला, एसयूओ अमित कुमार, एसयूओ खुशी देवी, कैडेट कंचन इस पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा थे। टीम का नेतृत्व सेना मेडल कर्नल अमित बिष्ट ने किया, जो स्वयं एक पर्वतारोही हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए टीम ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी में पर्वतारोहण पाठ्यक्रम के दौरान कड़ी मेहनत की थी। इस अभियान का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों और युवाओं में साहस की भावना जागृत करना है। टीम ने कठिन इलाके और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति का सामना करने के बावजूद 48 घंटों के भीतर माउंट थेलू के शिखर पर चढ़कर एक रिकॉर्ड बनाया, जो 6002 मीटर ऊंचा पर्वत है। एनसीसी निदेशालय, उत्तराखंड के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल पीएस दहिया ने सफल चढ़ाई के लिए सभी कैडेटों और टीम को बधाई दी।