देहरादून 15 अगस्त । आज प्रदेश के कृषि एवम् सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी देहरादून के थानों रोड़ स्थित बड़ासी ग्रांट पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम पंचायत बड़ासी ग्रांट के सौडी मजरा द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।मंत्री जोशी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अमर स्वतंत्रता सैनानीयों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ अमृत सरोवर अभियान के तहत देहरादून के ग्राम पंचायत बड़ासी ग्रांट के सौडी मजरा में स्थापित सरोवर का भी निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस सोरवर के स्थापित होने पर समस्त ग्रामवासियों को बधाई और शुभकमाएं दी। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरुआत की गई इस योजना का आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा।मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सारी केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य में आगे बढ़ रही है।निश्चित रूप से यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़ासी ग्रांट में आम के पौधे का रोपण भी किया।
इस अवसर पर झरना कामठान मुख्य विकास अधिकारी, ममता देवी ब्लॉक प्रमुख ,नितिन रावत ग्राम प्रधान वीडियो चक्रधर सेमवाल,अश्वनी बहुगुणा एम.एम.खान जिला पंचायत राज अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।