11 अप्रैल को देहरादून की सर्वे कम्युनिटी सेंटर में राष्ट्रीय दृष्टिदिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सहयोग से दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन करवाया जाएगा।
देहरादून 06 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी का आज 42वां स्थापना दिवस है। कृषि मंत्री, गणेश जोशी ने इस अवसर पर मसूरी विधानसभा के तीनों भाजपा मण्डलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक अपने केंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय में ली। इस बैठक में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 15 दिनों तक विशेष सामाजिक हस्तक्षेप अभियान संचालित किए जाने की रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 6 अप्रैल, 1980 को भाजपा की स्थापना की गई थी और उसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी अटल बिहारी वाजपेयी को मिली थी। भाजपा द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यां तथा वास्तविक सामाजिक उत्थान की विचारधारा ने इसे जन-जन की पार्टी बना दिया है। आज मात्र 42 साल में ही भाजपा ना सिर्फ देश का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। क्योंकि हमारे पार्टी कार्यकर्ता और नेता वास्तव में आज जन के सुख-दुःख को अपना सुख-दुःख माना है।
सेवा के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आगामी पूरे पखवाड़े के दौरान आयुष्मान भारत, झुग्गी सम्मान, पीएम आवास योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, स्वच्छ भारत अभियान सहित आजादी के अमृत महोत्सव आयोजनों के अलावा विभिन्न पर्यावरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी बूथों पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजली एवं सार्वजनिक स्थलों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में तय हुआ कि 11 अप्रैल को देहरादून की सर्वे कम्युनिटी सेंटर में राष्ट्रीय दृष्टिदिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सहयोग से दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन करवाया जाएगा।
इस दौरान श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, शहीद दुर्गामल मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरूंग, निरंजन डोभाल, सुरेन्द्र राणा, आरएस परिहार आदि उपस्थित रहे।