देहरादून, 04 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मूसलाधार बारिश के चलते पथरियापीर नीलकंठ विहार में बांस ढहने से आवासीय भवन को हुए आंशिक नुकसान और पुस्ता ढहने से प्रभावित परिवारजनों को जिला प्रशासन के माध्यम से दोनों प्रभावित को ₹6500 – ₹6500 के तात्कालिक सहायता राशि के चेक प्रदान किया।

कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने और स्थिति पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। इन प्रभावितों को मिला चेक – साधु शरण, प्रदीप।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत भी उपस्थित रहे।