देहरादून, 27 जुलाई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून स्थित हाथीबड़कला के बूथ संख्या 74 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण को पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सुना।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता, भारत के समृद्ध टेक्सटाइल सेक्टर, स्टार्टअप्स की तेजी से बढ़ती दुनिया, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और प्राचीन सांस्कृतिक पांडुलिपियों को संरक्षित करने जैसे विविध और महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जन संवाद का प्रभावशाली माध्यम बन चुका है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे देशवासियों से जुड़ते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल जानकारी देने का मंच नहीं है, बल्कि यह लोगों को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने की दिशा में कार्य करता है। मंत्री जोशी ने स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें और प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में आत्मसात करें।