देहरादून, 10 जनवरी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम निर्माण के बजट को शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर सैन्य धाम का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।
मंत्री जोशी ने कहा सैन्यधाम सभी की भावनाओं से जुड़ा है, निर्माण कार्यों में इस्तेमाल समाग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक मंत्री जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में बनाए जा रहे शहीद द्वार के निर्माण ओर सैनिक विश्राम गृहों के निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री जोशी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है इस साल के अक्टूबर माह के अंत तक सैन्य धाम का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव धर्म सतु, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, उपनिदेशक कर्नल बीएस रावत उपस्थित रहे।