देहरादून,18 दिसम्बर– कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार को जोगीवाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में श्रीराम गढ़ सभा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दौरान पात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजको द्वारा मंत्री जोशी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
मंत्री गणेश जोशी ने श्रीराम गढ़ सभा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दौरान अभिनय करने वाले पात्रों को परितोषिक पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि भगवान राम हम सब के आराध्य है ओर यह भगवान श्री राम का कार्य है। मंत्री जोशी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री जोशी ने आज धीरे-धीरे यह लीलाएं समाप्त होने की कगार पर है और श्रीराम गढ़ संस्था द्वारा इनके संवर्धन का काम किया जा रहा है, जो सराहनीय है।
उन्होंने कहा आज हमारे नौजवान की दिशा बदल रही है ऐसे में संस्था द्वारा अपनी संस्कृति के संवर्धन के लिए जो कार्य किया है वह बधाई के पात्र हैं। मंत्री जोशी ने आयोजको को बधाई ओर शुभकामनाएं भी दी
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीरेन्द्र गुसांई, राजपाल रावत, भूपेंद्र कठेत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।