गोर्खाली सुधार सभा की मासिक अंतरंग बैठक में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा जी ने गोर्खाली सुधार सभा के जीर्णोद्धार के लिए रूपये 98.18 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामीजी एवं कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशीजी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया |
सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि गोर्खाली सुधार सभा गोर्खा समुदायकी 85 वर्षीय ( स्थापना 17 अप्रैल 1938)सबसे पुरानी संस्था है एक सामाजिक संस्था है जो समुदायके विकास एवं उत्थान के लिए सदैव कार्यरत हैजिसमे प्रमुखतः मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति, असहाय एवं निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता , गरीब परिवार की कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहायता, युवाओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण , महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण आदि कार्य हैं |
सभा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि , मुख्यमंत्री श्री पुष्करसिंह धामीजीने सभा के समाजहित कार्यों की सराहना करते हुए भवनके जीर्णोद्धार हेतु धनराशि प्रदान करने की घोषणा की थी और आज धनराशि स्वीकृत हुई जिसके लिए कैबिनेट मंत्री माननीय गणेश जोशीजी का विशेष प्रयास रहा है |
आज बैठक में उपस्थित सभा के पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस० गुरूंग , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, पदाधिकारीगण एवं समस्त शाखा अध्यक्ष सभी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामीजी जी एवं कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशीजी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया |