प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आकाशवाणी कार्यक्रम “मन की बात” को भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी देहरादून में सुनेगीं। दिनांक 25 दिसंबर 2022 (रविवार) को सुबह 11:00 प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने का एक कार्यक्रम बीजेपी महानगर द्वारा सभी बूथो पर आयोजित किया जा रहा है।
बूथ अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि इस बाबत सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। पार्षद अंकित अग्रवाल और वार्ड अध्यक्ष भगवान सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।