देहरादून। आज देहरादून के शिमला बाई पास रोड़ स्थित मेहूँवाला में सुबह 09ः45 से 10ः30 तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, इस दौरान कई लोगों का कहना है कि यह जाम की स्थिति रोज की रहती है, गौरतलब है कि मेंहूँवाला स्थित मस्जिद के पास यह जाम लगा था। जिस पर सड़क से गुजर रही महिला पुलिस ने जाम से राहगीरों को छुटकारा दिलाया व यातायात सुचारु हो पाया।
जाम लगने के यह मुख्य कारण यह थे कि सड़क पर गड्डे तथा एक साथ दो ट्रकों के गुजरने से सड़क दिन में अनेकों बार बंद व जाम की स्थिति बनी रहती है।
यह भी देखे – राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नंदा की चौकी स्थित टॉन्स ब्रिज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
रोजाना एन0एच0 07 पर इसी प्रकार से जाम लगता रहता है तथा इस दौरान अनेकों नौकरीपेशा व छात्रा जाम में फस जाने के कारण अपने गंतव्य में देरी पर पहुँचते हैं, जिस कारण उनको आर्थिक व सामाजिक घाटा होता है।
आज देवभूमि समीक्षा की खबर, पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए तथा जल्द से जल्द शिमला बाई पास रोड़ स्थित मेहूँवाला को जाम मुक्त करना चाहिए।