Instructions have been given by the Hon’ble Chief Minister to take strict action against illegal encroachment and mining.
देहरादून – माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध अतिक्रमण, एवं खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्यवाही करते हुए सक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार के दिशा निर्देशन के अनुपालन में आज मसूरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी /कार्मिकों की टीम के साथ कार्यवाही गतिमान। मौके पर मौजूद अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। तथा संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रहे हैं।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अवैध अतिक्रमण एवं अवैध खनन, पर लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी,