आजकल लोग अपने honeymoon trip को लेकर काफी प्लान करते हैं। हनीमून पर कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है। शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स में लोग बहुत थक जाते हैं। ऐसे में हनीमून वो पीरियड होता है, जब नया जोड़ा अपनी आगे की लाइफ को लेकर बातें करते हैं, रिलेक्स करते हैं और एक दूसरे की पसंद ना पसंद को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलता है। हालांकि, कपल्स अपने honeymoon को लेकर पहले ही पूरी preparation and planning कर लेते हैं, लेकिन कई बार ट्रिप को ज्यादा रोमांटिक बनाने के चक्कर में लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनका हनीमून खराब हो जाता है। या उतना मज़ा नहीं आता, जितना सोचा होता है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही जाने से पहले इसकी पूरी तैयारी कर लें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी परेशानी नहीं बढ़ेगी।
डॉक्युमेंट्स जरूर रखें
Bag packing करने से पहले आप ये देख लें की अपने आपके सरे डाक्यूमेंट्स रखे हैं या नहीं। क्योंकि आजकल डॉक्युमेंट्स सबसे ज्यादा जरुरी चीजों में से एक है। हर जगह इसकी जरुरत पड़ती हैं। इसलिए इसे रखना ना भूले। वरना आपको बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। इससे आपकी लाइफ पार्टनर को भी परेशानियों में पड़ना पड़ सकता हैं। क्योंकि कई बार आपकों टिकट लेने, ट्रेन में और होटल बुक करने के लिए ये बेहद जरूरी होते है। साथ ही पैकिंग करने पहले ही हर जरूरत की वस्तु की पहले ही लिस्ट बना लें। ताकि ऐन वक्त पर आप भूल ना जाएं।
कैश रखना ना भूले
आप हनीमून के लिए जा रहे हैं तो आप अपने साथ कैश ले जाना ना भूले। इसकी सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है। कभी कभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो पाते हैं इस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप अपने साथ कैश रखना ना भूले वरना आपको लाइफ पार्टनर के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता हैं।
Packing bags (बैगपैक)
Honeymoon trip के दौरान प्यार के साथ-साथ एडवेंचर का भी अपना ही अलग मजा है। एडवेंचर के शौकीन कुछ कपल हनीमून पर ट्रैकिंग करना भी बेहद पसंद करते हैं, ऐसे में आप भारी-भरकम बैग तो अपने साथ नहीं ले जा सकते। लिहाजा आप अपने सामान में एक छोटा बैग जरूर रख लें, ताकि जरूरत पड़ वह आपके काम आ सके। एक बार ये ध्यान में रख लें की अपने सब जरुरी चीजें बैग में रखी है या नहीं।
छुट्टियों की न हो समस्या
शादी के समय लड़का हो या लड़की दोनों ही छुट्टियां ले लेते हैं। ऐसे में ऑफिस से दोबारा छुट्टी मिलने में दिक्कत होती है। इसकी वजह से ज्यादातर कपल तीन से चार दिन के लिए ही honeymoon पर जा पाते हैं। अगर आप कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो ये भी ध्यान रखें कि दोनों के लिए पर्याप्त समय हो । हो सके तो हनीमून के लिए तब जाएं, जब आपके पास कम से कम 7 से 10 दिन का समय हो ।
बजट का रखें ध्यान
किसी भी जगह जाने के लिए आपको अपना बजट पहले से ही तैयार कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बजट पर ही आपकी सारी बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक में निर्भर करता है। पहले से ही बजट बनाने से आप अपने हर काम को ठीक तरह से कर पाएंगे और पैसों को लेकर समस्या नहीं होगी।
डेस्टिनेशन का सलेक्शन
बेहतर होगा कि आप ऐसा हनीमून डेस्टिनेशन चुनें, जहां ज्यादा भीड़-भाड़ हो । किसी भी डेस्टिनेशन के पीक सीजन पर जाने से भी बचना चाहिए। इससे आपका हनीमून खराब हो सकता है। कोशिश करें ऐसी जगह चुनने की जहां आप अपने पार्टनर के साथ रिलेस्क कर सकें। प्रकृति के सौंदर्य को निहार सकें और एक दूसरे के साथ सुकून के पल बिता सकें। हां हनीमून पर कहां जाना है ये चुनते वक्त अपने बजट का भी ध्यान रखें।
अलग-अलग पॉकेट्स वाले बैग में करें पैकिंग
जी हां, टॉप से लेकर ड्रेसेज़, अंडरगार्मेंट्स, फुटवेयर्स और मेकअप का सामान रखने के लिए अलग-अलग पॉकेट्स होंगे तो उन्हें ढूंढ़ने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही कपड़ों के खराब होने की समस्या नहीं होगी।
फोटो के चक्कर में इंजॉय करना न भूलें
कुछ लोग शादी के बाद अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। ऐसे में आजकल ज्यादातर कपल फोटो और स्टेटस से अपने पल-पल की अपडेट सोशल प्लेटफॉर्म पर डालते रहते हैं, लेकिन इससे आप नेचर को इंजॉय करना या अपनी ट्रिप और एक दूसरे के साथ को इंजॉय करना भूल जाते हैं। सोशल मीडिया पर फोटो तो ट्रिप के बाद भी अपलोड की जा सकती हैं, लेकिन ये समय आपको दोबारा नहीं मिलेगा। इसलिए अपनी जिंदगी के सबसे रोमांटिक समय को इंजॉय करें।
प्यार भरी बातें करें
हनीमून पर कपल्स एक दूसरे के साथ दिल खोलकर बातें करते हैं। कुछ कपल्स अपने पास्ट या रिलेशनशिप को लेकर भी बातें करते हैं। अगर आपका पार्टनर ये जानना चाहता है तो कोशिश करें तो ऐसी कोई भी बात हनीमून के वक्त न करें। ध्यान रखें कि ये समय एक दूसरे को जानने का है न कि अपने एक्स को याद करने या उसकी बातें करने का। अगर आप पास्ट की बातें करेंगे तो आपको और आपके पार्टनर को पूरी उम्र इसका पछतावा होगा।
ज्यादा प्लानिंग न करें
ये सभी जानते हैं कि कपल्स फटाफट शादी निपटा कर honeymoon trip पर जाने के लिए उत्साहित रहते हैं, हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी भी चीज को लेकर ओवर प्लांनिग न करें। जब आप किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचते हैं या प्लान करते हैं और वो वैसी नहीं होती तो बुरा लगता है। इससे आपकी ट्रिप खराब हो सकती है। इस वक्त आपको सिर्फ अपने लाइफ पार्टनर के साथ नई यादें बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
सबकुछ भूलकर उस पल को जिएं
हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ हलचल चलती रहती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपनी परेशानियों और फालतू की चीजों को सोचने के बजाय, उस पल को इंजॉय करें। क्योंकि अगर आप बाकी चीजें सोचेंगे, तो आपका मूड और हनीमून दोनों खराब हो सकता है। इसलिए सोचें कि जैसी कल नहीं है और बस इस पल का आनंद लें।
गर्भनिरोधक दवाइयां
यदि आपको बच्चे की जल्दबाजी नहीं है तो फिर इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है। हनीमून के दौरान ऐसे कई लम्हें आते हैं, जिन पर किसी का बस नहीं चल पाता। ऐसे में आप अपने बैग में बर्थ कंट्रोल पिल्स यानि गर्भनिरोधक दवाइयों को जरूर रख लें। दरअसल कई देशों में इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव (गर्भनिरोधक दवाइयां) को लेकर अलग-अलग नियम बनाए गए हैं, एक तरह से कहां जाएं तो इनको इस्तेमाल करने से पहले सलाह-मशवरा जरूरी है। भारत में कई जगहों पर इन पिल्स को नहीं बेचा जाता है। लिहाजा किसी देरी से बेहतर है कि इनका तुरंत इस्तेमाल कर टेंशन मुक्त होना । या फिर दूसरे उपाय का इस्तेमाल कर सकते हैं।