Hon’ble Chief Minister of Uttarakhand Government Pushkar Singh Dhami hit hard on illegal mining.
देहरादून 15 जुलाई , मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन, अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर हटाये जाने की कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को दिए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित करते हुए हटाये जाने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के निर्देशों के अनुपालन में राजस्व, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा 05 स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया तथा एमडीडीए द्वारा अतिक्रमण चिन्हित किए गए।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अतिक्रमण मुक्त किए गए स्थल पर कोई अतिक्रमण न हो इसके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही आगे भी गतिमान रहेगी।