देहरादून (lokhandi chakrata)। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से लगभग 98 किमी0 की दूरी पर स्थित चकराता से कुछ दूरी पर स्थित मौजूद Lokhandi नामक स्थान पर आजकज मौसम मेहरबान है। कल मध्यरात्रि से आज दोपहर तक Lokhandi में भारी हिमपात हुआ है, जिसके चलते पर्यटन यहां पर गुलजार है, इस Artical में आपको lokhandi snow point में हाल ही में हुई lokhandi uttarakhand snowfall के विषय में पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही अपकी पसंदीदा जगह chakrata weather, चकराता के मौसम, और सभी अन्य विषयों पर बिन्दुवार चर्चा करेंगे। तो आइये बिन्दुवार शुरूवात करते हैं आज के लेख की जिससे आपको lokhandi chakrata के बारे में बहुत सारी जानकारीयां मिलने वाली हैं।
lokhandi chakrata में ऐसे हुआ हिमपात।
नये साल में जनवरी माह पूरा होते होते इस बार की पहली बर्फबारी ने lokhandi chakrata व आसपास के इलाकों की खूबसूरती को चार चांद लगा दिए हैं। lokhandi chakrata road से लेकर आसपास स्थित पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछना शुरू हो गई है। बर्फबारी को लेकर स्थानीय निवासियों व पर्यटकों में उत्साह का वातावरण है। बर्फ पड़ने की सूचना मिलते ही विकासनगर व आसपास के मैदानी क्षेत्रों से पर्यटक lokhandi snow point पहुंचना शुरू हो गए हैं।
Christmas Day History: क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है इन हिन्दी, सातां क्लॉस कौन थे।
बताते चलें दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश व एक दिन पहले चकराता की ऊंची पहाड़ियों में हुई हल्की बर्फबारी से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि चकराता व लोखंडी के क्षेत्र में भी एक दो दिन में बर्फबारी की शुरूआत हो जाएगी। एक स्थानीय ने बात करते हुए कहा कि सीजन के शुरूआती दिनों में होने वाली बर्फबारी से उनकी फसलों को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा पर्यटकों की संख्या बढ़ने से चकराता खास तौर पर लोखंड़ी के आस पास के इलाकों में रोजगार के अवसर बढ़ने की पूरी संभावना है। उधर बर्फबारी देखने लोखंडी पहुंचे पर्यटकों ने भी प्राकृतिक सुंदरता के इस रूप का खूब लुत्फ उठाया। उन सभी पर्यटकों ने फोटो, सेल्फी लीं और अपने परिवार व दोस्तों के साथ लोखंड़ी में हुई ताजा बर्फबारी की पूरा लूपत उठाया।
अब अगर हम mussoorie weather की बात करते हैं तो वहां पर तापमान काफी ठंडा बना हुआ है और बर्फबारी किसी भी वक्त शुरू हो सकती है। बतातें चलें कि मसूरी पहुचने के लिए चकराता से भी मार्ग जाता है परन्तु यदि आप देहरादून के यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं तो आपको मुख्य मार्ग देहरादून से मसूरी सड़क का ही चयन करना चाहिए।