Haryana Samiksha : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1998 में जिस प्रकार से सुशासन की परिकल्पना की शुरुआत की थी, ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में सुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने यह बात गुरुग्राम में एसजीटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित ‘गुड गवर्नेंस थ्रू इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी इस दौरान जनमानस के जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए सराहनीय कार्य किया।