देहरादून। स्थानीय परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी की दशहरा शोभायात्रा राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, बजरंगबली सभी पात्रों को लेकर पहुंची, जहां पर भरत मिलाप कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।
इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा के साथ ही दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह नागपाल, राजेंद्र ढिल्लों, हरिश डोरा, मनोज साहनी, संजय चांदना, भारत आहूजा, शांकी सिंह, हरीश नारंग, संजय गर्ग, पूर्व पार्षद गोविंद मोहन, नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश बहुगुणा, सफाई सुपरवाइजरो एवं स्टाफ सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को और गण मान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।