देहरादून 16 सितम्बर, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी है। उन्होंने इस अवसर पर निर्माण, शिल्प और सृजन तथा इंजीनियरिंग व तकनीकी से जुड़े सभी लोगों को विशेष रूप से बधाई दी है।
अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि पौराणिक सिविल इंजीनियर माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा शिल्प और सृजन के देवता हैं। उनकी जयंती समाज में निर्माण और सृजन के महत्व को रेखांकित करती है।उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह पावन पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख एवं समृद्धि लायेगा।