Focus: भारतीय मानक ब्यूरो, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले , एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है , जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आई. एस. आई मार्क, हॉलमार्किंग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओ को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।
भारतीय मानक ब्यूरो के सभी कार्यालयो में प्रतिवर्ष विश्व मानक दिवस का आयोजन किया जाता है एवं विविध प्रकार के जागृत कार्यक्रम अयोजित किये जाते हैं, ऐसे कार्यक्रमो का उद्देश्या मानको एवं गुणवत्ता के बारे में अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए किया जाता है जिसे उपभोक्ता अपने अधिकारो को जाने तथा उत्पदो और सेवा में गुणवत्ता की परख कर सके, प्रति वर्ष की तरह इसी वर्ष भी भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा विश्व मानक दिवस मनया जा रहा है और विविध कार्यक्रम अयोजित किये जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज राजकीय पॉलिटेक्निक पित्थूवाला देहरादून में छात्रों को यूथ टू यूथ कनेक्ट प्रोग्राम के बारे में ट्रैनिंग दी गई जिसके माध्यम से चयनित छात्र कॉलेज के अन्य छात्रों तक क्वालिटी कनेक्ट एप द्वारा मानकों एवं गुणवत्ता से संबंधहित जानकारी देंगे ।
यह भी पड़े – https://devbhoomisamiksha.com/16-year-old-minor-rape-victim-gives-birth-to-a-child/
साथ ही मानक दिवस की थीम पर क्विज़ एवं निबंद लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । छात्र छात्राओ ने क्विज़ प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन मे प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अवनीश जैन कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा आदि उपस्थित रहें।