चमोली। पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आगजनी की घटनाओं के रोकथाम के हेतु विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटो, संस्थानों आदि का फायर रिस्क निरीक्षण करने व संस्थानों में नियुक्त स्टाफ को फायर उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण जानकारी दिये जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। आज एफएसओ रमेश चन्द्र द्वारा कस्बा चमोली क्षेत्र में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, बैंक व संस्थानों का औचक निरीक्षण कर अग्निशमन उपकरणों को चैक किया गया।
अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया। बिजली की आग लगने पर कैसे तुरंत आग पर काबू पाया जा सकता है और गैस सिलेंडर से आग फैलने पर आसपास के लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।