पंतनगर। 17 जुलाई 2025। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान के पिता त्रिलोक सिंह चौहान का गुरूवार सुबह निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और उन्होंने ऋषिकेश स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पूर्व सैनिक त्रिलोक सिंह चौहान एक सज्जन, सरल एवं प्रेरणादायक व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से विश्वविद्यालय परिवार सहित शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

निधन की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे। परिवार की ओर से उनके निवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। विश्वविद्यालय समुदाय ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।