Delhi: भारत मौसम विभाग के मुताबिक 20 से लेकर 23 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में कमी, गरज के साथ आंधी और बूंदाबादी की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार को दिन का तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. इस लिहाज से सोमवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. हालांकि, 17 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम औसत तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अब तक सबसे ज्यादा तापमान है. दिन का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 19 अप्रैल की शाम से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. आंधी, तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में सूरज आग बरसा रहा है. दिल्ली में गर्म हवा और तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. इससे पहले 15 अप्रैल को सबसे जयादा तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.