देहरादून। शेहरू क्लासिक द्वारा इस वर्ष देहरादून में आयोजित आईपीएल (इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग) की नॉर्थ इंडिया चैम्पियनशिप में अंश वाइबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

अंश वाइबा ने अपनी इस उपलब्धि से एक बार फिर अपने गाँव, देहरादून और पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से Star*Z CrossFit Gym परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया गया कि अंश पिछले साढ़े तीन वर्षों से Star*Z CrossFit Gym में निरंतर प्रशिक्षण ले रहे हैं। वे आगे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की तैयारी जारी रखेंगे।









