उत्तराखंड पुरोहित समाज के सभी आचार्य जनों को सादर प्रणाम जय कृष्णा आज सभा के आदरणीय अध्यक्ष महोदय आचार्य प्रेमलाल बिंजोला जी की अध्यक्षता में तय कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम सभी आचार्य जनों ने रामेश्वर मंदिर में एकत्रित होकर स्वामी पुण्यानंद गिरी के द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पुण्यानंद गिरी का पुतला दहन किया तत्पश्चात सभी आचार्य जानों ने माल देवता स्थित सोंग नदी के तट पर जाकर विधि विधान से श्रावणी उपाकर्म मनाया |
जिसमें अध्यक्ष महोदय सहित सभा के पूर्व अध्यक्ष आचार्य दिनेश तिवारी उपाध्यक्ष आचार्य सुभाष डिमरी महासचिव आचार्य हर्षपति घिल्डियाल सह सचिव आचार्य कृष्णानंद नौड़ियाल कोषाध्यक्ष आचार्य गोपाल काला सह कोषाध्यक्ष आचार्य इंद्रमणि पंत प्रवक्ता आचार्य लक्ष्मी प्रसाद ममगाईं संगठन मंत्री आचार्य अमित काला सलाहकार आचार्य मित्रानंद नौटियाल कार्यकारिणी सदस्य आचार्य चंद्रकांत मैठाणी आचार्य कुलदीप थपलियाल आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य माधवानंद नौटियाल आचार्य अमित कुकरेती सहित सभा के लगभग 50 सदस्यों की उपस्थिति रही दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए !