देहरादून 06 अक्टूबर। हेरिटेज स्कूल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट थामस ने श्री राम सेंटेंनियल स्कूल को हराया। प्रथम हेरिटेज स्कूल इनविटेशनल सीनियर बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में श्री राम सेंटेंनियल स्कूल ने सेंट थामस स्कूल को 3 रन से हरा कर पुरे अंक प्राप्त कियेl सहस्धारा रोड स्थित हेरिटेज स्कूल (नार्थ कैम्पस )के मैदान पर खेले गये क्रिकेट मैच में श्री राम सेंटेंनियल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाये, जिसके जबाब में सेंट थामस स्कूल ने 73 रन बनायेl फलस्वरुप श्री राम सेंटेंनियल स्कूल ने 3 रन से मैच जीत कर पुरे अंक प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024