देहरादून 6 नवम्बर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व विधायक नारायणपाल के बड़े भाई एवं बृजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी के चेयरमैन रमेश पाल के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि रमेश पाल के आकस्मिक निधन के समाचार से हृदय को आघात पहुंचा है
परन्तु प्रभु इच्छा के आगे हम सब लाचार हैं। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घडी में हम सब कांग्रेसजन उनके परिजनों के साथ बराबर के सहभागी हैं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, भगवान स्व. रमेश पाल जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री नवीन जोशी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल सिंह बिष्ट, नवनीत सती, अनिल नेगी, आईटी विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी आदि कांग्रेसजनों ने भी रमेश पाल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।