निकाय चुनाव 2025ः जैन धर्मशाला में रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए समर्थन बैठक आयोजित की गई। बैठक में मैजपाल सिंह, अध्यक्ष रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखंड, दिनेश पंत दिनेश गुसाईं, अध्यक्ष वी एस रावत, महासचिव राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ, प्रेम सिंह रावत, शिव नारायण तिवारी भोला जोशी एड्डी सहित सभी पदाधिकारी के द्वारा सौरभ थपलियाल जी का अभिनंदन किया गया और कहा गया कि रोडवेज संयुक्त कर्मचारी परिषद आपके साथ है हम सब पदाधिकारी गण आपको विश्वास दिलाते हैं कि अधिक से अधिक हमारे संपर्क के व्यक्तियों एवं परिवार जनों के द्वारा आपको समर्थन के साथ जीत तक पूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मसूरी विधानसभा के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क व जनसभाएं की गई।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी ने कहा कि भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एक विजन को लेकर चुनाव प्रचार में उतरे हैं उनकी लगातार समाज के प्रति व्यक्ति से भी अपील है कि महानगर देहरादून के स्वरूप को एक हरित दून के रूप में नशा मुक्त देहरादून और राष्ट्र स्तर पर देहरादून नगर निगम को प्रथम स्थान पर लाना है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा लगातार विधानसभाओं के विभिन्न वार्डों के विकास को मध्य नजर रखते हुए हमारी सरकार ने अनेकों अनेक कार्य किए हैं हमारी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया साथ ही महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए 30% का आरक्षण देकर इतिहास रचने का भी काम किया है आज हम देख रहे हैं महानगर देहरादून के कई स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी ने अधिक से अधिक महिला प्रत्याशी उतारे हैं हमारे उत्तराखंड की सरकार लगातार समाज में समन्वय स्थापित करते हुए जन समस्याओं का निवारण करते हुए विकास के मंत्र को साकार करने में लगी है हम सबको अवगत है कि विकास चाहिए तो भाजपा को लाना होगा ट्रिपल इंजन की सरकार आपके द्वारा ही बनने जा रही है यह सरकार महानगर देहरादून के प्रत्येक वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने के लिए कटिबद्ध है। मेरा निवेदन है हमारी विधानसभा की सम्मानित जनता से 23 जनवरी को अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मत का प्रयोग कर सौरभ थपलियाल सहित भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाएं।
कार्यक्रम में सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया कहा कि आज रोडवेज कर्मचारी संघ की बैठक में सभी कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त हुआ है मैं साधुवाद देना चाहूंगा आप सबके कार्य जो लगातार अपने कार्य के दम पर विकट परिस्थितियों में भी परिवहन निगम को आगे बढ़ा रहे हैं मेरा उद्देश्य यही है कि आप सब लोगों के बीच में एक समन्वय की भूमिका निभाते हुए परिवहन कर्मचारियों की जितनी भी समस्या होगी मैं आप सब की समस्या के निवारण के लिए आपके साथ खड़ा रहूंगा जनसभाओं के माध्यम से सौरभ थपलियाल ने सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे आपके बीच एक सेवक के रूप में कार्य करने के लिए भेजा है और मैं इस भूमिका को निभाने के लिए रात दिन एक करते हुए आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा समस्या कितनी भी बड़ी हो आपकी प्राथमिकता मेरे लिए महत्वपूर्ण होगी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना महानगर देहरादून नगर निगम में अतिरिक्त करो से छूट दिलाना साथ ही देहरादून महानगर में सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से लगता नजर बनाना सुरक्षा की दृष्टि से यह सब बातें मेरी प्रथम बोर्ड की बैठक के लिए प्राथमिक रहेगी। मैं आप सबके बीच में सेवक के रूप में कार्य कर सकूं इसके लिए आपका आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो इसके लिए मैं आपको निवेदन करता हूं।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मानिक, निधि शर्मा, पूनम नौटियाल, श्याम अग्रवाल, अक्षत जैन, निरंजन डोभाल, मनजीत रावत, शैलेंद्र तिवारी, प्रत्याशी अमित कुमार, अलका कुल्हन, मोहित शर्मा, आशीष शर्मा, विपिन खंडूरी, विनोद शर्मा, गौरव सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।