Cabinet Minister Ganesh Joshi reviewing the works of the Electricity Department.
देहरादून 12 जुलाई, मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र सम्बन्धित विद्युत विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि सुवाखोली व पुरूकुल गांव के विद्युत का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करें। मंत्री ने सड़े-गले, पुराने और जर्जर स्थिति वाले खंभो को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि कई स्थानों पर विद्युत तारें झूल रही हैं, जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। विद्युत तारों की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर हो, यह निर्देश भी मंत्री ने सभी को दिये।
उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी अधिकारी अपना फोन प्राथमिकता पर उठायें और जनता से सम्मानपूर्वक वार्ता करें। विद्युत विभाग अति आवश्यक सेवाओं से परिलिक्षित है अतः इस भाव को बनाया रखना सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में मुख्य अभियंता एमआर आर्य, अधीक्षण अभियंता राहुल जैन, ईई गौरव सकलानी, ईई एसडीएस बिष्ट, ईई राकेश कुमार सति भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, जिला मंत्री संध्या थापा आदि उपस्थित रहे।