विकासनगर। स्वास्थ्य पखवाड़ा और स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल के सौजन्य से विकासनगर–डाकपत्थर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए लगभग 20 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही रक्तदान के साथ निःशुल्क शुगर और बीपी जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसका लाभ ग्रामीणों ने उठाया। इस दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए और लोगों को स्वच्छता, संतुलित आहार एवं नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने वर्तमान समय में तेजी से फैल रहे वायरल बुखार से बचाव पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि “साफ-सफाई, संतुलित खानपान और समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श ही बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।” सुभारती अस्पताल के प्रचार-प्रसार प्रमुख डॉ. प्रशांत भटनागर ने बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़ा के अंतर्गत निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। शिविर के अंत में आयोजकों ने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह मानवता की सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है।
इस अवसर पर डॉ. कॉनिक, डॉ. भट्ट, डॉ. विपिन, डॉ. राजेश, डॉ. अजर, डॉ. निर्मल, डॉ. विपुल सोनी, साकिब और संदीप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।