प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को परेड ग्राउंड स्थित भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय पहुंचे। मंत्री गणेश जोशी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार सातवीं बार भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर आयोजित मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, कैंट विधायक सविता कपूर सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर एक दूसरे को बधाई दी ओर जीत का जश्न मनाया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी गुजरात चुनाव की अभूतपूर्व जीत पर जमकर थिरकते नजर आए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात के अंदर भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है।
मंत्री जोशी ने कहा लोगो ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वो ‘ नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ इस नारे को लेकर भाजपा ने गुजरात में चुना लड़ा ओर उसी का परिणाम है कि गुजरात में आज भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है।