उत्तराखण्ड शासन
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1
सं0-1/275489/2025-XXX-1-PVD (E 66314)
देहशूदनः दिनांक 13 फरवरी, 2025
-: कार्यालय आदेशः-
शासकीय कार्यहित में सम्यक् विचारोपरान्त, सचिव वेतनमान (Supertime Scale) में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखण्ड सवंर्ग के वरिष्ठतम अधिकारी आर० मीनाक्षी सुन्दरम (UD:2001) को प्रमुख सचिव का पदभार, कार्य व दायित्व प्रदान किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
2- उच्च वेतनमान आर0 मीनाक्षी सुंदरम (यूडी:2001) को कोई अतिरिक्त वेतनमान और नामांकित एवं प्रमुख सचिव वेतनमान (सुपरटाइम स्केल से ऊपर) देय नहीं होगा।
3- यह आदेश सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में निर्गत किये जा रहे हैं।
(आनंद बर्धन 22025 अपर-25 16:43:32) द्वारा हस्ताक्षरित
संख्या एवं दिनांक तादैव।
प्रतिलिपिः- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-
- सचिव, भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
- प्रमुख सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन ।
- सचिव, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड ।
- समस्त प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
- सम्बंधित अधिकारी।
- आयुक्त, कुमाऊं / गढवाल मण्डल, नैनीताल / पौड़ी।
- समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड ।
- सम्बन्धित अधिकारी की अधिष्ठान / व्यक्तिगत पत्रावली ।
- इरला चैक (लेखा-5) अनुभाग / कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-3, उत्तराखण्ड शासन।
- गार्ड फाइल।
आज्ञा से Signed by Shyam Singh
Date: 13-02-2025 16:56:23 (श्याम सिंह) संयुक्त सचिव
![Dev Bhoomi Samiksha Big News: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर0 मीनाक्षी सुन्दरम को गई अहम जिम्मेदारी, बने प्रमुख सचिव -](https://devbhoomisamiksha.com/wp-content/uploads/cwv-webp-images/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-20.24.52_ad8abb79-813x1024.jpg.webp)