Uttarkashi: पुरोला (Purola) तहसील से हटाई धारा 144 (IPC 144) आज से खुल जाएंगी समुदाय विशेष की दुकानें पुरोला में उपजे विवाद के बाद नगर सहित जनपद में अन्य बाजारों में प्रदर्शन देखने को मिला था। विभिन्न संगठनों ने 15 जून को पुरोला में महापंचायत का एलान कर दिया था।
शुक्रवार को पुरोला सहित यमुना घाटी के सभी बाजार खुलने के बाद शांति का माहौल रहा। क्षेत्र में शांति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुरोला तहसील में लगाई गई धारा 144 को हटा दिया है। वहीं प्रशासन ने आगे भी इसी प्रकार का सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है।पुरोला में उपजे विवाद के बाद नगर सहित जनपद में अन्य बाजारों में प्रदर्शन देखने को मिला था। विभिन्न संगठनों ने 15 जून को पुरोला में महापंचायत का एलान कर दिया था। डीएम, एसपी सहित पूरे प्रशासनिक अमले ने पुरोला में अलग-अलग दिनों में सभी समुदाय के लोगों के साथ शांति बैठक की। हिंदूवादी संगठन महापंचायत करवाने को लेकर अड़े रहे।
येे भी पढ़े- केदारनाथ में सिलेंडर में लगी आग लगने से हुआ धमाका, मचा हड़कंप।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 जून से 19 जून तक पुरोला तहसील में धारा 144 लगा दी थीइसके बाद विभिन्न संगठनों ने महापंचायत स्थगित कर दी। 15 जून को धारा 144 के विरोध में पुरोला सहित बड़कोट और नौगांव के बाजार बंद रहे। इस दौरान नौगांव में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन भी देखने को मिला।
शुक्रवार को तीनों बाजार शांतिपूर्ण तरीके से खुले। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए शाम चार बजे धारा 144 हटा दी गई है। आगे भी सभी लोगों से सौहार्द और शांति बनाने की अपील की गई है।
शनिवार को खुल जाएंगी समुदाय विशेष की दुकानें
पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश मामले में उपजे विवाद के 22 दिन बाद पुरोला नगर में माहौल शांतिपूर्ण रहा। शनिवार से पुरोला में समुदाय विशेष की छह दुकानें खुल जाएंगी। समुदाय विशेष के व्यापारियों ने इस संबध में एसडीएम, पुलिस और व्यापार मंडल को ज्ञापन दिया है। वहीं व्यापार मंडल का कहना है कि दुकानें खुलने पर उन्हें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।