समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य और जिला स्तरीय कार्यालयों में बीआरपी (ब्लाक रिसोर्स परसन) और सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स परसन) के रिक्त 955 पदों आउट सोर्स से भरा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने नियमानुसार आउटसोर्स एजेंसी का चयन एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए।
बीआरपी व सीआरपी के पद भरने को शैक्षिक अर्हताएं भी तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्रसंख्या 250 से अधिक है, वहां हाईब्रिड मोड में वर्चुअल व आइसीटी लैब स्थापित की जाएंगी। शेष विद्यालयों में आइसीटी लैब बनेंगी।