Big breaking :- Attention railway passengers of Uttarakhand, this train will be canceled for 12 days
12 दिन निरस्त रहेगी योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेसलखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य के कारण ऋषिकेश से हावड़ा के मध्य चलने वाली वाली हावड़ा एक्सप्रेस 12 दिन तक रद रहेगी। लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य (बाराबंकी–अयोध्या कैंट–अकबरपुर–जफराबाद रेलखंड) में 24 जून से 3 जुलाई तक रेल लाइन दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है।इसके चलते इस रूट की करीब एक दर्जन रेल सेवाएं प्रभवित हो रही हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि इस मेगा ब्लाक के चलते ऋषिकेश व हावड़ा के बीच संचालित होने वाली हावाड़ा एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी।