बाड़ेछीना। 25वीं वर्षगांठ पर बाड़ेछीना में हो रही रामलीला के तृतीय दिवस का शुभारंभ जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा एवं खंड विकास अधिकारी भैसियाछाना हेमचंद कांडपाल तथा विशिष्ट अतिथि निहारिका पांडे के कर कमलों द्वारा किया गया रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया तृतीय दिवस की रामलीला में धनुष यज्ञ और लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया। धनुष यज्ञ में देश देश से आए राजा महाराजाओं ने अपने अभिनय से सब का मन मोह लिया।
हारमोनियम पर गिरीश जोशी तथा तबले पर सुनील कुमार का सहयोग मिला इस महोत्सव में कमल बिष्ट, बसंत तिलाड़ा, हरीश बिष्ट, पंकज पैनवाल, हिमांशु वर्मा अमित कुमार, भानु तिलाड़ा, मोहित नेगी दीपक बिष्ट अपना अपना सहयोग दे रहे हैं।
निर्देशन ललित बिष्ट, राम का अभिनय दीपक सलाल, लक्ष्मण कंचन सुप्याल, सीता अनामिका बिष्ट, जनक जगदीश सुयाल, परशुराम मोहित पांडे ने अभिनय किया। रामलीला का संचालन खिलानंद भट्ट तथा उमेश सिंह खेड़ा जी ने किया।