देहरादून 4 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के अवधेश पंत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अवधेश पंत को नियुक्ति पत्र जारी कर बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, संगठनात्मक रुचि व एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की पृष्ठभूमि को देखते हुए उन्हें उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ का प्रदेश महामंत्री मनोनीत करते हुए उनसे अपेक्षा की गई है कि वे अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए मा0 श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं माननीय राहुल गांधी जी की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री नीरज त्यागी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, नवनीत सती, महन्त विनय सारस्वत, शीशपाल सिंह बिष्ट, जितेन्द्र चैहान, विरेन्द्र पंवार आदि ने भी श्री अवघेश पंत को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ का महामंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी है।