धौलादेवी- मंत्री, कृषि ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण उत्तराखण्ड सरकार । निवेदन है कि जनपद अल्मोड़ा विकासखंड धौलादेवी के अंतर्गत निर्माणाधीन चलमोडीगाड़ा-कलौटा मोटर मार्ग गत वर्षों में स्थानीय जनता न्यायोचित सड़क मार्ग की संघर्ष में आपका अमूल्य सहयोग के परिणाम स्वरूप हयोग रहा है । पीएमजेएसवाई के तहत स्वीकृति प्रदान कराने में आपका वर्तमान में सड़क कार्य प्रगति पर है । महोदय हम ग्राम पंचायत नैनोली, कलौटा, खौड़ी, छनटाना तथा थली-कुलौरी के समस्त जनमानस आपका आभार व्यक्त करना चाहते हैं । महोदय वर्तमान में आप विभागीय मंत्री हैं, इसलिए आपके द्वारा कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी हो सकेगा और स्थानीय जनमानस भी आपका आभार व्यक्त कर सकेंगे । इस हेतु आप माह मई में कोई भी दिवस निर्धारण करते हुए हमें भी अवगत कराने की कृपा करेंगे ।
गौरतलब है कि मा0 मंत्री इससेे पहले भी अल्मोड़ा से जुड़े हुए हैं, मंत्री की सपथ के बाद उनका यह पहला अल्मोड़ा दौरा होना प्रस्तावित है।। जिस पर मंत्री कार्यलय द्वारा विभाग के चीफ इंजिनियर को सूचना कर बता दिया है कि माननीय मंत्री द्वारा मई के दूसरे सप्ताह में ग्राम पंचायत नैनोली समेत पूरी इलाके में दौरा है जिस पर विभाग के चीफ इंजिनियर आवश्यक कार्यवाही करें।
आपको बताते चलें कि माननीय मंत्री को यह विभागीय दौरा सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश जोशी द्वारा माननीय मंत्री को पीएमजेएसवाई के तहत बनने वाली सड़क कार्य के निरक्षण पर आमंत्रित किया था जिस पर मंत्री कार्यालय द्वारा मुहर लगा दी गई।